ghaTThaa meaning in bagheli
घट्ठा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रगड़ लगने से गदेली पर उभरे ठेठा या चिन्ह
घट्ठा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर पर वह उभड़ा हुआ चिह्न जो किसी वस्तु की रगड़ लगते लगते पड़ जाता है , जैसे —तलवार की मूठ पकड़ते उसकी उँगलियों में घट्ठे पड़ गए हैं
घट्ठा से संबंधित मुहावरे
घट्ठा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ, मकई के चूर्ण का भात, दर्रा
घट्ठा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के किसी भाग पर पड़ा चिह्न जिसमें चमड़ा मोटा हो जाता है
घट्ठा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- रगड़ के कारण चमड़े का मोटा हो जाना, उभारदार गाँठ, आदत
घट्ठा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रगड़ के कारण शरीर पर पड़नेवाली गाँठ;
उदाहरण
. कुदारी चलावे से हाथ में घट्ठा पड़ गइल बा।
Noun, Masculine
- a bulge in the body as a result of bruise, impact.
घट्ठा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- औजार आदि के प्रयोग या रगड़ चमड़े का मोटापन या उभाड, ठेला; आदत, अभ्यास; (घाँटना) मकई का भात, दारा, घठा, घट्ठा
घट्ठा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा