घिसना

घिसना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घिसना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • एक वस्तु को दूसरी वस्तु पर रखकर ख़ूब दबाते हूए इधर-उधर फिराना, रगड़ना

    उदाहरण
    . इसको पत्थर पर घिस दो, तो चिकना हो जाएगा।

  • किसी वस्तु को दूसरी वस्तु पर इस प्रकार रगड़ना कि उसका कुछ अंश छूटकर अलग हो जाए, जैसे—चंदन घिसना
  • संभोग करना (बाज़ारू)
  • किसी बर्तन आदि पर जमी हुई गंदगी हटाना, छुड़ाना, माँजना
  • घर्षण करना
  • कद्दूकस पर रगड़ना

अकर्मक क्रिया

  • रगड़ खाकर कम होना या छीजना

    उदाहरण
    . यह पेंसिल घिस गई है। . जूते की एँड़ी चलते चलते घिस गई।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घिसने के कारण होनेवाली कमी या छीज
  • घिसने की क्रिया या भाव

घिसना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to rub
  • to be worn out/to wear out
  • to be impaired/to impair
  • घिसा-पिटा
  • hackneyed
  • worn out

घिसना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रगड़ना
  • रगड़ खाकर कम होना

अन्य भारतीय भाषाओं में घिसना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

रगड़ना - ਰਗੜਨਾ

घिसना - ਘਿਸਨਾ

गुजराती अर्थ :

घसवुं - ઘસવું

मांजवुं - માંજવું

ऊटकवुं - ઊટકવું

घसरको - ઘસરકો

उर्दू अर्थ :

घिसना - گھسنا

कोंकणी अर्थ :

रगडप

घासप

झरोवप

झिजप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा