ghoTaa meaning in bundeli
घोटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टेड़ी मूठ की लकड़ी, वह वस्तु जिससे घोटा जाए
घोटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- घोटा लगाना
- to cram up
- to levigate thoroughly
घोटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह वस्तु जिससे घोटने का काम किया जाय
- रँगरेजों का एक औजार जिसे वे रँगे हुए कपडों पर चमक लाने के लिये रगडते हैं , दुवाली , मोहरा
- घुटा हुआ चमकीला कपडा
- भाँग घोटने का सोंटा या डंडा
- बाँस का वह चोंगा जिससे घोडों, बैलों आदि पशुओं को नमक, तेल या ओर कोई औषध पिलाई जाती है
-
नग जडियों का एक औजार जिससे वे डाँक को चमकीला बनाते हैं
विशेष
. इस औजार में बाँस की नली में लाखदेकर गोरा पत्थर का एक टूकडा जिपकाया रहता है । इसी से जाँक को रगडकर चमकदार करते हैं । - रगडा , घुडाई , घोटने का काम
- केशों और दाढ़ी, मूँछ को पूरी तरह कटवा लेने की क्रिया, क्षौर , हजामत , क्रि॰ प्र॰—फिरवाना
- पशुओं को दवा आदि पिलाने के लिए उपयुक्त बाँस का चोंगा
- ढोटा (पुत्र या बालक)
- गुड़ से चीनी बनाते समय उसे छानने पर निकला हुआ गुड़ का पसेव
-
'घूँट'
उदाहरण
. बिजया जीव मिलाइ कै निर्मल घोंटा लेई । . नारी घोंटी अमल की अमली सब संसार ।
घोटा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघोटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघोटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घोटी हुई वस्तु या पदार्थ. 2. हजामत
घोटा के गढ़वाली अर्थ
- घोटने या चमकाने के काम में लाई जाने वाली वस्तु; लिखने की तख्ती को रगड़कर चिकनी बनाने के प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तु
- a thing or material which is used to polishing or grinding; something which is used to make the small writing wooden board smooth.
घोटा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओंको तरल दवा पिलाने वाली बाँस की पोंगली
घोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा