घुन्ना

घुन्ना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घुन्ना के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • घुनने वाला, ऐसा पुरूष जो मौन दिखे पर बोले सौ की एक बात

घुन्ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Imitative

  • perversely reticent
  • rancorously secretive

घुन्ना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अपने क्रोध द्वेष आदि भावों को मन ही में रक्खे और चुपचाप उनके अनुसार कार्य करे, मन ही मन बुरा माननेवाला, चुप्पा

घुन्ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घुन्ना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • गुम्मा, चुप्पा, मन में बुरा वाला

घुन्ना के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • चुप्पा, अपने मन के भावों को गुप्त रखने वाला. ऐसे व्यक्ति के लिए घुन्ना का प्रयोग एक गाली या आक्रोस व्यक्त करने के लिए किया जाता है

घुन्ना के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्पष्ट बात नहीं कहने वाला

घुन्ना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जो अपने मनोभाव को अंदर रखे, चुप्पा, भितरघुन्ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा