घुरना

घुरना के अर्थ :

घुरना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • 'घुलना'

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • शब्द करना, बजना

    उदाहरण
    . डंकन के शोर चहुँ ओर महा घोर घुरे मानो घनघोर घोरि उठे भुव ओर तें । . अवधपुर आए दसरथ राइ । राम लषन अरु भरत सत्रुघन सोभित चारौ भाइ । घुरत निसान मृदंग शंख धुनि भेरि झाँझ सहनाइ । उमगे लोग नगर के निरखत अतिसुख सबहिनि पाइ ।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • भेंटना, आलिंगन करना, मिलना

    उदाहरण
    . धाइ धुरि गई जसुमति मैया । इत हँसि दौरि घुरचौ बल भैया । . छबीले दृग घुरि घुरि हसि मुरि जात ।

घुरना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • शब्द करना, घुलना

घुरना के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'घुमना'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा