phurnaa meaning in hindi
फुरना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
स्फुटित होना, निकलना, उद्भूत होना, प्रकट होना उदय होना
उदाहरण
. लोग जानै बौरी भयो गयो यह काशी पुरी फुरी मति अति आयो जहाँ हरि गाइए । . नील नलिन श्याम, शोभा अगनित काम, पावन ह्वदय जेहि उर फुरति । -
प्रकाशित होना, चमक उठना, झलक पड़ना
उदाहरण
. आधी रात बीती सब सोए जिय जान आन राक्षसी प्रभंजनी प्रभाव सो जनायो है । बीजरी सी फुरी भाँति बुरी हाथ छुरी लोह चुरी ड़ीठि जुरी देखि अंगद लजायो है । -
फड़कना, फड़फडाना, हिलाना
उदाहरण
. अजहूँ अपराध न जानकी की भुज बाम फुरे मिलि लोचन सों । हनुमान (शब्द॰) । ४ . उग्यो न धनु जनु वीर विगत महि किधों कहु सुभट दूरे । रोषे लखन विकट भृकुठी करि भुज अरु अधर फुरे । -
स्फुटित होना, उच्चरित होना, मुँह से शब्द निकलना
उदाहरण
. उठि के मिले तंदुल हरि लीन्हें मोहन बचन फुरे । सूरदास स्वामी की महिमा टारी नाहिं टरे । . सूर सोच सुख करि भरि लोचन अंतर प्रीति न थोरी । सिथिल गात मुख बचन फुराति नहिं ह जो गई मति भोरी । -
पूरा उतरना, सत्य ठहरना, ठीक निकलना, जैसे सोचा समझा या कहा गया था वैसा ही होना
उदाहरण
. फुरी तुम्हारी बात कही जो मों सों रही कन्हाई । -
प्रभाव उत्पन्न करना, असर करना, लगना
उदाहरण
. फुरे न यंत्र मंत्र नहिं लागे चले गुणी गुण हारे । प्रेम प्रीति की व्यथा तप्त तनु सो मोहिं डारति मारे । . यंत्र न फुरत मंत्र नहिं लागत प्रीति सिरा जाति । -
सफल होना, सोचा हुआ परिणाम उत्पन्न करना
उदाहरण
. फुरै न कछु उद्योग जहँ उपजै अति मन सोच ।
फुरना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- सच्चा ठहरना, पूरा उतरना, प्रकाशित होना चमक उठना, मुख से शब्द निकालना, फड़कना
फुरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा