गिरगिट

गिरगिट के अर्थ :

  • अथवा - गिरगट, गिरगित

गिरगिट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • छिपकली की जाति का एक जंतु जो आवश्यकतानुसार अपना रंग बदल लेता है

    उदाहरण
    . तनक चूक ते गिरगित कीन्हौ, को करि सकै बखान ।

गिरगिट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिपकली की जाति का प्रायः एक बालिश्त लंबा एक जंतु

    विशेष
    . यह सूर्य की किरणों की सहायता से अपने शरीर के अनेक रंग बदल सकता है । इसका चमड़ा सदा बहुत ठंढा रहता है और यह कीड़े मकोड़े खाता है । गिर्गिटान । गिरदौना ।

    उदाहरण
    . गिरगिट छंद धरइ दुख तेता । खन खन रात पीन खन सेता ।

गिरगिट से संबंधित मुहावरे

गिरगिट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छिपकली जाति का एक जंतु जो कई तरह के रंग बदल सकता है

गिरगिट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • छिपकली

गिरगिट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छिपकली जाति के पेड़ों पर रहने वाला एक जानवर जो तुरत-तुरत की रंग बदलने के लिए प्रसिद्ध है

गिरगिट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पल्ली, गृहगोधा
  • जंगली गिरगिट

Noun

  • house lizard.
  • chameleon, garden lizard.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा