गोड़ा

गोड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गोड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'गोड़रा'

संज्ञा

  • कोठी-बखारी आदि के खड़ा रखने का ईंट, मिट्टी आदि का बना आधार; चारपाई, चौकी आदि का पावा; गड़ासी (कुट्टी काटने का औजार) का बेंट में घुसा नुकीला भाग; नार; पैर, पाँव

गोड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैर और जाँघ के बीच का जोड़, घुटना
  • पलँग आदि का पाया
  • घोड़िया

    उदाहरण
    . चाँद सूर्य दोउ गोड़ा कीन्हों माझ दीप किय ताना ।

  • वह रस्सी जो खेतों में पानी चलाने की दौरी से बँधी रहती है और जिसे पकड़कर पानी उलीचते हैं

गोड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गोड़ा के अंगिका अर्थ

गोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चार पाई का पाई, बाड़ा घेरा हुआ स्थान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलंग का पाया

गोड़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्तन के नीचे का वह भाग जो 'गोड़' (पैर) की भाँति हो, जिस पर वह खड़ा रहे; पौदे की रक्षा के लिए उसके चारों ओर खोदा घेरा

गोड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा हाल जिसमें खुले जानवर रहते हैं

गोड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पलंग आदि के मचवा, (मिचवा)

गोड़ा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुर्सी आदि का पाया;

    उदाहरण
    . खटिया के चार गो गोड़ा होला।

  • जन, आदमी (निम्न वर्ग के लोगों के लिए प्रयुक्त);

    उदाहरण
    . दू गोड़ा मछरी मारत रहलेसन।

Noun, Masculine

  • leg of a chair etc.
  • person, people (used for lower class people).

गोड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पीठिका, संरचनाक आधार भाग

Noun

  • base, stand, pedestal.

गोड़ा के मालवी अर्थ

गोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तने के पास, घुटने।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा