gojhaa meaning in kannauji
गोझा के कन्नौजी अर्थ
- गुझिया, होली पर बनने वाला एक प्रसिद्ध पकवान
गोझा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गुझिया नामक पक्वान्न जो मौदे में चूरमा या मेवा आदि भरकर बनता है
उदाहरण
. भए जीव बिन नाउत ओझा । विष भइ पूरि काल भए गोझा । . गोझा बहुपूरग पूरे । भरि भरि कपूर रस चूरे । - लकड़ी की कील जो काठ के सामान में सरेस लगाकर ठोंकी या धँसाई जाती है और जिसका बाहर निकला हुआ भाग आरी से काटकर लकड़ी की सतह के बराबर कर दिआ जाता है, गुज्झा, बँसकीला
- एक प्रकार की कँटीली घास, गुज्झा
- जेब, खीसा, खलीता
गोझा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुझिया
गोझा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
गुझिया नामक पकवान , गूझा
उदाहरण
. गोझा गूंधे गाल मसूरी ।
गोझा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा