गोमुख

गोमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गौमुख

गोमुख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गंगा नदी का उद्गम स्थल

    विशेष
    . पुराणों के अनुसार गंगा एक पवित्र नदी है। यह गोमुख ग्लेशियर से निकलती है और उत्तर भारत के करोड़ों लोगों को जीवन देती है।

  • गौ का मुँह
  • बजाने का एक शंख जिसका आकार गौ के मुँह के समान होता है

    उदाहरण
    . गोमुख, किन्नरि, झाँझ, बीच बिच मधुर उपंगा।

  • नरसिंहा नामक बाजा

    उदाहरण
    . एक पटह एक गोमुख एक आवझ एक झालरी। एक अमृत कुंडली रबाब भाँति सों दुरावे।

  • गौ के मुख के आकार की वह थैली जिसमें माला रखकर जप करते हैं, गोमुखी
  • मगर नामक जलजंतु
  • योग का एक आसन
  • टेढ़ा-मेढ़ा घर
  • ऐपन
  • एक यक्ष का नाम
  • इंद्र के पुत्र जयंत के सारथी का नाम
  • गाय के मुँह जैसा विशेष अलंकरण जिसमें गाय या बैल का मुखौटा पट्टियों या मालाओं के साथ बना और सजा होता है

विशेषण

  • गौ के समान मुँह वाला, जिसका मुँह गौ के समान हो

गोमुख से संबंधित मुहावरे

गोमुख के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of musical instrument
  • a move in wrestling
  • cow-faced, innocent

गोमुख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा मुँह, गाय का मुँह

गोमुख के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गढ़वाल हिमालय में गंगा (भागीरथी) नदी का उद्गम स्थल, उत्तरकाशी जनपद में गाय के मुँह की आकृति का एक ग्लेशियर (हिमनद) जहाँ से गंगा (भागीरथी) नदी निकलती है

Noun, Masculine

  • name of a glacier in district Uttarkashi, shaped like the mouth of cow, wherefrom the river Ganga (Bhagirathi river) originates

गोमुख के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय का मुख
  • एक प्रकार का शंख

    उदाहरण
    . बाजत डफ दुंदुभि सहनाई, गोमुख आनक भरे।

गोमुख के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गाय का मुँह, शंकर भगवान के अभिषेक का वह जल जो गोमुखी गंगा के द्वारा बाहर निकलता रहता है, गंगा का उद्गम स्थान ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा