Gotaa meaning in english
ग़ोता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- dive
- dip
ग़ोता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गहरे जलाशय में उतरकर अपने शरीर को जल में इस प्रकार डुबाना कि बाहर कोई अंग न रह जाए, जल आदि तरल पदार्थों में डूबने की क्रिया, डुबकी
- नदी, समुद्र आदि के तल में पड़ी हुई चीजे़ं निकालने के लिए डुबकी लगाकर उसके तल तक जाने की क्रिया या भाव
ग़ोता से संबंधित मुहावरे
ग़ोता के अंगिका अर्थ
गोता
संज्ञा, पुल्लिंग
- जल आदि में डूबने की क्रिया, डुब्बी
ग़ोता के कन्नौजी अर्थ
गोता
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी में डूबना, डुबकी
ग़ोता के गढ़वाली अर्थ
गोता, गोत्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- डुबकी
Noun, Masculine
- diving, plunging
ग़ोता के ब्रज अर्थ
गोता, गोत
संज्ञा, पुल्लिंग
-
डुबकी
उदाहरण
. सरिता के तट कामिनी, नित जल गोता खायें।
ग़ोता के मगही अर्थ
गोता
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी के भीतर जाने अथवा डूबने की क्रिया या भाव, डुबकी, बुड़की
ग़ोता के मालवी अर्थ
गोता
विशेषण
- डुबकी
- धक्का, झोंका
- भटकना
अन्य भारतीय भाषाओं में ग़ोता के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
गोता - ਗੋਤਾ
गुजराती अर्थ :
डूबकी - ડૂબકી
उर्दू अर्थ :
गोता - غوطہ
कोंकणी अर्थ :
उडकी
उडी
ग़ोता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा