ग़ोताख़ोर

ग़ोताख़ोर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ग़ोताख़ोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a diver

ग़ोताख़ोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी या जलाशय में डुबकी लगाने वाला व्यक्ति, डुबकी मारने वाला व्यक्ति
  • वह व्यक्ति जो गहरे पानी में ग़ोता लगाकर नीचे की चीज़ें निकालने का काम या व्यवसाय करता हो

    विशेष
    . ग़ोताख़ोर प्रायः कुएँ या तालाब आदि में ग़ोता लगाकर उनमें से कोई गिरी हुई चीज़ लाते अथवा समुद्र आदि में ग़ोता लगाकर सीप, मोती आदि निकालते हैं।

  • जल के अंदर ग़ोता लगाकर चलने वाली डुबकनी नाव

विशेषण

  • पानी में डुबकी लगाने वाला

    उदाहरण
    . ग़ोताख़ोर दल ने डूबते हुए लोगों को बचाया।

ग़ोताख़ोर के अंगिका अर्थ

गोताखोर

विशेषण

  • तैराकी

ग़ोताख़ोर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डुबकी लगाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा