goTaa meaning in bundeli
गोटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वस्त्रों की सुन्दरता बढाने के लिये किनारे पर सिली जाने वाली सुनहरी या रूपहली पट्टी
गोटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- gold or silver lace, edging
गोटा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- सुनहले या रुपहले बादले का बुना हुआ पतला फीता जो प्रायः सुंदरता के लिये कपड़े के किनारे पर लगाया जाता है
- धनियाँ की सादी या भूनी हुई गिरी
- छोटे छोटे टुकड़ों में कतरी और एक में मिली हुई इलायची, सुपारी और खरबूजे तथा बादाम की गिरी
- सूखा हुआ मल , कंडी , सुद्दा
-
गुटिका
उदाहरण
. मंगल गोटा सुखि फलै मरकट मुगदन जान ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
चौपड़ का मोहरा, गोट, गोटी
उदाहरण
. अलक भुअंगिनि तेहिं पर लोटा । हिय घर एक खेल दुइ गोटा । -
तोप का गोला
उदाहरण
. औ जौ छुटहिं ब्रज कर गोटा । बिसरहिं भुगुति होइ सब रोटा । - जटा, अलक, तट
गोटा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगोटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरसों, रूपहली पट्टी, व्यक्ति
गोटा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुनहले या रुपहले और रेशम के तारों को मिलाकर बुना फीता, पट्टा
गोटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सुलहला और रूपहला फीता, अलंकरण की वस्तु
गोटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- (गोष्ट) दे. 'गोट', सरसो, राई, आदि तेलहन के पौधे; इन पौधों से निकला तेलहन का दाना; सरसों, राई; (गुटिका) आँख का कोया; मकई का दाना, किसी अनाज का दाना; संख्या, गिनती
गोटा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- व्यक्ति
- वस्त्रमे शोभार्थ लगएबाक चकमक फीता
- गाढ़ कए औंटल दूध
Noun
- gold/silver lace.
-
individual person.
उदाहरण
. तीनू गोटा/गोटए अएलाह - thickened milk.
गोटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा