juutaaKHor meaning in hindi
जूताख़ोर के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जो जूता खाया करै
- जो निर्लज्जता के कारण मार या गाली की कुछ परवाह न करे, निर्लज्ज, बेहया
-
बहुत बड़ा निर्लज्ज जो बराबर घुड़कियाँ-झिड़कियाँ सहकर भी बुरी बातें या आदतें न छोड़ता हो
उदाहरण
. वह जूताखोर आदमी है, बार-बार समझाने के बाद भी अपनी आदतें नहीं बदलता। - जो बार-बार अपमानित और तिरस्कृत होने पर भी अपना निंदनीय आचरण न छोड़ता हो; बुरे आचरणवाला; बेशर्म; बेहया; लतख़ोर
- जो बार-बार अपमानित और तिरस्कृत होने पर भी निंदनीय आचरण या व्यवहार न छोड़ता हो
संज्ञा
-
वह बहुत बड़ा निर्लज्ज जो बराबर घुड़कियाँ-झिड़कियाँ सहकर भी बुरी बातें या आदतें न छोड़ता हो
उदाहरण
. समाज में जूताख़ोरों की कमी नहीं है।
जूताख़ोर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा