gujhiyaa meaning in hindi
गुझिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का पकवान , कुसली , पिराक
विशेष
. मैदे की छोटी लोई में मीठा, मसाला आदि पूर भरकर उसे दोहर देते हैं और फिर उसकी धनुषाकार औंठ या किनारे को मोड़ तोड़कर बंद कर देते हैं । अंत में इसी बंद लोई को घी में छान लेते हैं ।उदाहरण
. हमारे घर होली में गुझिया ज़रूर बनाते हैं । -
खोए की एक मिठाई
विशेष
. यह ऊपर लिखे पकवान के आकार की होती है और इसके भीतर थोड़ी मिश्री अथवा इलायची और मिर्च रहती है ।
गुझिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुझिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूज्जी भरा हुआ पकवान
गुझिया के अवधी अर्थ
- दे० गोझिया
गुझिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मैदे की कुसली में मेवा, खोआ, चीनी आदि भरकर बनाया हुआ एक पकवान, जो विशेषकर होली के अवसर पर बनता है
गुझिया के ब्रज अर्थ
गुजिया
स्त्रीलिंग
- मावा और मेवा भरा पकवान विशेष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा