गुजराती

गुजराती के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गुजराती के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • related to Gujrat, of Gujrat, from Gujrat,goods made in Gujrat

गुजराती के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गुजरात का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित, गुजरात देश का, गुजरात का निवासी या रहने वाला, गुजरात देश में उत्पन्न, गुजरात का बाशिंदा

    उदाहरण
    . नौरात्र में गुजराती लोग डांडिया नृत्य करते हैं। . गुजराती इलायची। . वह नारसिंह मेहता द्वारा लिखित गुजराती ग्रंथ पढ़ रहा है।

  • गुजरात का बना हुआ

    उदाहरण
    . गुजराती सिंदूर।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुजरात राज्य की भाषा

    उदाहरण
    . गुजराती लोगों के बीच रहते-रहते वह गुजराती बोलने लगा।

  • वह लिपि जिसमें गुजराती भाषा लिखी जाती है

    उदाहरण
    . मुझे गुजराती पढ़ना नहीं आता है ।

  • छोटी इलायची

    उदाहरण
    . गुजराती इलायची।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुजरात का निवासी, गुजरात में रहने वाला
  • गुजरात का मूल या स्थानांतरित निवासी जिसे वहाँ की संस्कृति, धर्म, भाषा आदि विरासत में मिली हुई हो

    उदाहरण
    . गुजरात में आए भूकंप ने कितने ही गुजरातियों को बेघर कर दिया ।

गुजराती के अवधी अर्थ

गुजरायती

विशेषण

  • गुजरात का

गुजराती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गुजरात का. 2. गुजरात का बना हुआ
  • गुजरातियों की भाषा

गुजराती के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गुजरात प्रदेश की भाषा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा