gulaab meaning in english
गुलाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rose
गुलाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक झाड़या कँटीला पौधा जिसमें बहुत सुंदर सुगंधित फूल लगते हैं
विशेष
. गुलाब के सैकड़ों भेद होते हैं पर मुख्य ३० जतियाँ मानी गई हैं । गुलाब प्रायः सर्वत्र १९ से लेकर ७० अक्षांश तक भूगोल के उत्तरार्ध में होता है । भारतवर्ष में यह पौधा बहुत दिनों से लगाया जाता है और कई स्थानों में जंगली भी पाया जाता है । कश्मीर और भूटान में पीले फूल के जंगली गुलाब बहुत मिलते हैं । वन्य अवस्था में गुलाब में चार पाँच छितराई हुई पंखड़ियों की एक हरी पंक्ति होती है पर बगीचों में सेवा और यत्नपूर्वक लगाए जाने से पंखड़ियों की संख्या में बृद्धि होती है पर केसरों की संख्या घट जाती हैं । कलम पैबंद आदि के द्बारा सैकड़ों प्रकार के फूलवाले गुलाब भिन्न भिन्न जातियों के मेल से उत्पन्न किए जाते हैं । गुलाब की कलम ही लगाई जाती है । इसके फूल कई रंगों के होति हैं, लाल (कई मेल के हलके गहरे) पीले, सफेद इत्यादि । सफेद फूल के गुलाब को सेवती कहते हैं । कहीं कहीं हरे और काले रंग के भी फूल होते हैं । लता की तरह चढ़नेवाले गुलाब के झड़ भी होते हैं जो बगीचों में टट्टियों पर चढ़ाए जाते हैं । ऋतु के अनुसार गुलाब के दो भेद भारतबर्ष में माने जाने हैं सदागुलाब और चैती । सदागुलाब प्रत्येक ऋतु में फूलता और चैती गुलाब केवल बसंत ऋतु में । चैती गुलाब में विशेष सुगंध होती है और वही इत्र और दवा के काम का समझ जाता है । भारतवर्ष में जो चैती गुलाब होते है वे प्रायः बसरा या दमिश्क जाति के हैं । ऐसे गुलाब की खेती गाजीपुर में इत्र और गुलाबजल के लिये बहुत होती है । एक बीघे में प्रायः हजार पौधे आते हैं जो चैत में फूलते है । बड़े तड़के उनके फूल तोड़ लिए जाते हैं और अत्तारों के पास भेज दिए जाते हैं । वे देग और भभके से उनका जल खींचते हैं । देग से एक पतली बाँस की नली एक दूसरे बरतन में गई होती है जिसे भभका कहते हैं और जो पानी से भरी नाँद में रक्खा रहता है । अत्तार पानी के साथ फूलों को देग में रख देते है जिसमें में सुगंधित भाप उठकर भभके के बरतन में सरदी से द्रव होकर टपकती है । यही टपकी हुई भाप गुलाबजल है । गुलाब का इत्र बनाने की सीधी युक्ति यह है कि गुलाबजल को एक छिछले बरतन में रखकर बरतन को गोली जमीन में कुछ गाड़कर रात भर खुले मैदान में पड़ा रहने दे । सबेरे सरदी से गुलाबजल के ऊपर इत्र की बहुत पतली मलाई सी पड़ी मिलेगी जिसे हाथ से काँछ ले । ऐसा कहा जाता है कि गुलाब का इत्र नूरजहाँ बेगम ने १६१२ ईसवी में अपने विबाह के अवसर पर निकाला था । भारतवर्ष में गुलाब जंगली रूप में उगता है पर बगीचों में दह कितने दिनों से लगाया जाता है । इसका ठिक ठीक पता नहीं लगता । कुछ लोग 'शतपत्री', 'पाटलि' आदि शब्दों को गुलाब का पर्याय मानते है । रशीउद्दीन नामक एक मुसलमान लेखक ने लिखा है कि चौदहवीं शताब्दी में गुजरात में सत्तर प्रकार के गुलाब लगाए जाते थे । बाबर ने भी गुलाब लगाने की बात लिखी है । जहाँगीर ने तो लिखा है कि हिंदुस्तान में सब प्रकार के गुलाब होते है । गुलाब का फूल कोमलता और सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है, इसी से लोग छोटे बच्चों की उपमा गुलाब के फूल से देते हैं । - गुलाबजल
- इस पौधे या लता का फूल जो अनेक रंगों का, बहुत सुन्दर और बहुत सुगंधित होता है
- एक प्रकार का प्रसिद्ध कँटीला पौधा जो कभी कभी लता के रूप में भी होता है। इसके सुगंधित फूल गुलाबी, लाल, पीले, सफेद आदि अनेक रंगों के होते हैं।
गुलाब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुलाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुलाब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगुलाब से संबंधित मुहावरे
गुलाब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक कँटीला पौधा या झाड़ और उसका फूल
गुलाब के कुमाउँनी अर्थ
- गुलाब का पुष्प, पाटल पुष्प
गुलाब के गढ़वाली अर्थ
- एक कँटीला पौधा और उसके सुगन्धियुक्त फूल
- दे० गुलाप
- rose plant & flower.
गुलाब के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक विशेष सुगन्धित फूल
गुलाब के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक सुगन्धित फूल का पौधा
गुलाब के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पुष्प विशेष
उदाहरण
. फूली चपक गुलाब सी ।
गुलाब के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक फूल
Noun
- rose.
गुलाब के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक कंटीला पौधा जिसमें सुगंधित गुलाबी फूल खिलते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा