guTakaa meaning in hindi
गुटका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दे॰ 'गुटिका'
- छोटे आकार की पुस्तका
- लट्टू
- गुपचुप मिठाई
-
एक प्रकार का मसाला
विशेष
. यह जावित्री, पिस्ता, कत्था, लौंग, इलायची, सुपारी इत्यादि मिलाकर बनाया जाता है और कहीं कहीं पान के स्थान पर खाया जाता है ।
गुटका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुटका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुटका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फर्श बराबर करने का लकड़ी का चौकोर यंत्र. 2. पान की तरह खाने का एक मसाला. 3. पाकेट साइज की पुस्तक, जैसे मानस का गुटका
गुटका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे आकार की पुस्तिका; लकड़ी आदि का छोटा ठोस टुकड़ा; पान के साथ खाया जाने वाला तम्बाकू
Noun, Masculine
- drallch pocket sized edition of a book; a small but solid piece of wood, a kind of tobacco mixture eaten with betel leaves.
गुटका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे अकार की पुस्तक, लघु संस्करण, मुखशोधन हेतु लौंग, इलायची, सुपाड़ी, तम्बाकू आदि का मिश्रण, फेफड़ों में पानी चले जाने की क्रिया
गुटका के ब्रज अर्थ
गुटिका
पुल्लिंग
- काठ के छोटे-छोटे टुकड़े
-
छोटी पुस्तक ; गुटिका, विशेष प्रकार की सिद्धि जिसमें मुंह में गोली रख लेने से इच्छानुसार कही भी जाया जा सकता है
उदाहरण
. पौन हो कि पंछी हो कि गुटका कि गौन हो कि, देखौ कौन भांति गयो करामात सेवा की ।
गुटका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छोटे आकार की पुस्तक; बड़ी पुस्तक का संक्षेप कर छपी छोटी पुस्तक; लकड़ी का छोटा टुकड़ा
गुटका के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी पुस्तक, मूल पुस्तक, रामायण या गीता का टुकका, पानी को गले के नीचे उतारना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा