guTakaa meaning in kannauji
गुटका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- फर्श बराबर करने का लकड़ी का चौकोर यंत्र. 2. पान की तरह खाने का एक मसाला. 3. पाकेट साइज की पुस्तक, जैसे मानस का गुटका
गुटका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दे॰ 'गुटिका'
- छोटे आकार की पुस्तका
- लट्टू
- गुपचुप मिठाई
-
एक प्रकार का मसाला
विशेष
. यह जावित्री, पिस्ता, कत्था, लौंग, इलायची, सुपारी इत्यादि मिलाकर बनाया जाता है और कहीं कहीं पान के स्थान पर खाया जाता है ।
गुटका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगुटका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएगुटका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे आकार की पुस्तिका; लकड़ी आदि का छोटा ठोस टुकड़ा; पान के साथ खाया जाने वाला तम्बाकू
Noun, Masculine
- drallch pocket sized edition of a book; a small but solid piece of wood, a kind of tobacco mixture eaten with betel leaves.
गुटका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटे अकार की पुस्तक, लघु संस्करण, मुखशोधन हेतु लौंग, इलायची, सुपाड़ी, तम्बाकू आदि का मिश्रण, फेफड़ों में पानी चले जाने की क्रिया
गुटका के ब्रज अर्थ
गुटिका
पुल्लिंग
- काठ के छोटे-छोटे टुकड़े
-
छोटी पुस्तक ; गुटिका, विशेष प्रकार की सिद्धि जिसमें मुंह में गोली रख लेने से इच्छानुसार कही भी जाया जा सकता है
उदाहरण
. पौन हो कि पंछी हो कि गुटका कि गौन हो कि, देखौ कौन भांति गयो करामात सेवा की ।
गुटका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छोटे आकार की पुस्तक; बड़ी पुस्तक का संक्षेप कर छपी छोटी पुस्तक; लकड़ी का छोटा टुकड़ा
गुटका के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी पुस्तक, मूल पुस्तक, रामायण या गीता का टुकका, पानी को गले के नीचे उतारना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा