guuluu meaning in hindi

गूलू

  • स्रोत - देशज

गूलू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वृक्ष का नाम जिसे पुंड़्रक भी कहते हैं

    विशेष
    . इससे एक प्रकार का सफेद गोद निकलता है जिसे कतीला या कतीरा कहते हैं और जो पानी में नहीं घुलता । इस वृक्ष की छाल की रस्सीयाँ बटी जाती हैं । जब यह वृक्ष दस वर्ष का हो जाता है तब इसे काट डालते हैं और डालियों को छाँटकर तने के छह छह फुट के टुकड़े कर डालते हैं । फिर छाल को उतारकर रस्सियाँ बटते हैं । पत्तियाँ और डालियाँ चारे और दवा के का��� आती हैं । लकड़ी से खिलौने तथा सितार सारंगी आदि बाजे बनते हैं । कोई कोई जडों की तरकारी भी बनाते हैं या उन्हें गुड़ के साथ मिलाकर खाते हैं । यह उत्तरी भारत, मध्य भारत, दक्षिण तथा बर्मा के सखे जंगलों में होता है । पश्चिमी घाट के पहाड़ों पर यह बहुत मिलता है ।

गूलू के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा