हाँस

हाँस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हाँस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हँसली'

    उदाहरण
    . देखत अपनी औरत कूँ लाया गले । सो बाहाँ केरा हाँस भाया गले ।

  • 'हँसी'

    उदाहरण
    . स्याम गात सरोज आनन, ललित गति मृदु हाँस ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जीवात्मा, जीव, प्राण, दे॰ 'हंस'

    उदाहरण
    . साज्या काल न छोड़ै पास । छूटै पिंड उड़ावै हाँस ।

हाँस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उल्लास की अवस्था, किसी काम को करने की उत्कट अभिलाषा और उसे पूरी रुचि तथा उत्साह से करने की स्थिति, लगाव का इसमें महत्व है; 'हौस लागण' (गहन रुचि होना) गेहूँ की सुन्दर बाली को देखकर भी हौस लग सकती है, विशेषण हुसकी

हाँस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हंस

Noun

  • swan, goose; Anser indicus.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा