haarii meaning in hindi
हारी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- हरण करनेवाला, छीननेवाला
- ले जानेवाला, पहुँचानेवाला, लेकर चलनेवाला
- चुरानेवाला, लूटनेवाला
- दूर करनेवाला, हटानेवाला
- नाश करनेवाला, ध्वंस करनेवाला
- वसूल करनेवाला, उगाहनेवाला (कर या महसूल)
- जीतनेवाला, पराजित करनेवाला
- मन हरनेवाला, मोहित करनेवाला
- आह् लादित्, खुश या प्रसन्न करनेबाला,
- ग्रहण करनेवाला
- हार पहननेवाला
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वर्णवृत्त
- एक वर्णवृत्त जिसके प्रत्येक चरण में एक तगण और दो गुरु होते हैं
- बदनाम लड़की जो विवाह के अयोग्य कही गई है (कौ॰)
- मुक्ता, मोती
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पराजय , दे॰'हार'
हारी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहारी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहारी से संबंधित मुहावरे
हारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैलों को जोतने के लिए अभ्यास करना
हारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पराजय, शिकस्त
हारी के ब्रज अर्थ
विशेषण
- हरण करने वाला , बरोरी करनेवाला ; चुराने वाला , ध्वंस करने वाला ; वसूल करने वाला , उगाहवे वाला; जयी , जीतने वाला ; मोहित करने वाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वर्णवृत्त विशेष
हारी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (हल ?) नए बैल को हल, बैलगाड़ी आदि खींचने का अभ्यास, व्यवहार, प्रयोग
हारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पाथर/काच आदिक गुलिकाक माला
- बाछाकें हर लगाएब
विशेषण
- हरण कएनिहार
Noun
- necklace of beads.
- trainig of young ox.
Adjective
- one who takes away/removes.
हारी के मालवी अर्थ
- नौकरचाकर, बैलदार, स्त्री. साली, पत्नी की छोटी बहिन। क्रि. हार गई।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा