habelii meaning in braj
हबेली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दे० 'हवेली'
हबेली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'हवेली'
हबेली के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हवेली, महल, चहार दीवारी वाला बड़ा और पक्का मकान
- बड़ा महल, चहार दीवारी वाला मकान
हबेली के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुन्दर कोठी, विशाल भवन
हबेली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- महल, बड़े घरों का ज़मीन वाला मकान
हबेली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जागीरदार, जमींदार या साहूकारों के रहने का बड़ा आवास जिसका परिसर भी हो, जहाँ वाहन या जानवरों को रखने और आने-जाने वालों को पर्याप्त स्थान हो, बुन्देलखण्ड के उरई (जालौन) तथा हमीरपुर जिलों का क्षेत्र
हबेली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा