habelii meaning in kannauji
हबेली के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हवेली, महल, चहार दीवारी वाला बड़ा और पक्का मकान
- बड़ा महल, चहार दीवारी वाला मकान
हबेली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'हवेली'
हबेली के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सुन्दर कोठी, विशाल भवन
हबेली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- महल, बड़े घरों का ज़मीन वाला मकान
हबेली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जागीरदार, जमींदार या साहूकारों के रहने का बड़ा आवास जिसका परिसर भी हो, जहाँ वाहन या जानवरों को रखने और आने-जाने वालों को पर्याप्त स्थान हो, बुन्देलखण्ड के उरई (जालौन) तथा हमीरपुर जिलों का क्षेत्र
हबेली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दे० 'हवेली'
हबेली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा