hakkaa meaning in angika
हक्का के अंगिका अर्थ
विशेषण
- आश्चर्य
हक्का के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह नोट या पुरजा जो कोई गल्ले का व्यापारी किसी असामी के लगान की जमानत के रूप में जमींदार को देता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का एक प्रकार का आघात या प्रहार, (लखनऊ)
- लाठी द्वारा आघात करने का एक प्रकार
- लाठी द्वारा आघात करने का एक प्रकार
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उलूक, उल्लू
विशेषण
- किसी ऐसी बात पर स्तंभित जिसका पहले से अनुमान तक न रहा हो अथवा जो अनहोनी या भयानक हो, सहसा निश्चेष्ट और मौन होकर मुँह ताकता हुआ, भौचक, घबराया हुआ, चित्रलिखा सा, ठक, जैसे— यह सुनते ही वह हक्का बक्का हो गया
हक्का के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहक्का के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लम्बी हँसी, अशिष्ट हँसी, कर्णकटु हँसी
हक्का के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- अकेला , इक्का
- ईश्वर
हक्का के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा