halkaa meaning in hindi
हलका के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो तौल में भारी न हो , जिसमें वजन या गुरुत्व न हो , 'भारी' का उलटा , जैसे,—यह पत्थर हलका है, तुम उठा लोगे
उदाहरण
. गरुवा होय गुरू होय बैठे हलका डग- मग कर डोलै । - जो गाढ़ा न हो , पतला , जैसे,—हलका शरबत
- जो गहरा या चटकीला न हो , जो शोख न हो , जैसे,—हलका रंग, हलका हरा
- जो गहरा न हो , उथला जैसे,—किनारे पर पानी हलका है
- जो उपजाऊ न हो , जो उर्वरा न हो , अनुर्वर , जैसे,—यहाँ की जमीन हलकी है, पैदावार कम होती है
- जो अधिक न हो , कम , थोड़ा , जैसे,—(क) हलका भोजन , (ख) हमें हलके दामों का एक घोड़ा चाहिए
- जो जोर का न हो , मंद , थोड़ा थोड़ा , जैसे,—हलका दर्द, हलका ज्वर
- जो कठोर या प्रचंड न हो , जो जोर से न पड़ा या बैठा हो , जैसे,—हलकी चपत, हलकी चोट ९
- जिसमें गंभीरता या बड़प्पन न हो , ओछा , तुच्छ , टुच्चा , जैसे,—हलका आदमी, हलकी बात
- जो करने में सहज हो , जिसमें कम परिश्रम हो , आसान , सुखसाध्य , जैसे,— हलका काम
- जिसके ऊपर किसी कार्य या कर्तव्य का भार न हो , जिसे किसी बात के करने की फिक्र न रह गई हो , निश्चिंत जैसे,—कन्या का विवाह करके अब वे हलके हो गए
- प्रफुल्ल , ताजा , जैसे,—नहाने से बदन हलका हो जाता है
- जो मोटा न हो , झीना , पतला , महीन जैसे,—हलका कपड़ा
- कम अच्छा , घटिया , जैसे,—यह माल उससे कुछ हलका पड़ता है
- निंदित , अप्रतिष्ठित
-
जिसमें कुछ भरा न हो , खाली , छूँछा
उदाहरण
. सखि ! बात सुनौ इक मोहन की, निकसे मटकी सिर लै हलकै । पुनि बाँधि लई सुनिए नत नार कहूँ कहूँ कुंद करी छलकै । -
जो कम वज़न का हो या भारी न हो
उदाहरण
. उसके दाहिने हाथ में एक हल्का झोला लटक रहा था । -
जो चिन्ता, पीड़ा, दुख आदि से मुक्त हो
उदाहरण
. अपने मन की बात कह देने के बाद अब मैं हल्का हो गया । - कम या थोड़ा
- जिसमें विचार का अभाव हो
- जो चटकीला या शोख न हो
- निम्न कोटि का (वस्तु)
- जो आसानी से पच जाये
- साधारण से नीचा (स्वर)
- बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का
- आनुपातिक दृष्टि से कुछ कम या थोड़ा
- जो तौल में अपेक्षाकृत अधिक भारी न हो, कम भारवाला, ' भारी ' का विपर्यय, जैसे-यह पत्थर हलका है तुम उठा सकते हो
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी की हिलोर, तरंग, लहर
- पशुओं के गले में पहनाने का पट्टा
हलका से संबंधित मुहावरे
हलका के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- light
- cheap (as हलका आदमी
- हलकी बात)
- thin (as कपड़ा)
- faint
- (nm) a circle, area
हलका के अंगिका अर्थ
विशेषण
- जो भारी न हो, गहरा न हो, सहज, ओछा, जो चटकीला न हो, प्रफुल्ल महीन, घूँछा, घटिया, मन्द
हलका के कन्नौजी अर्थ
हलुका
विशेषण
- हलका
हलका के गढ़वाली अर्थ
हळका
विशेषण
- जो भारी न हो; अगम्भीर, साधारण तबीयत का, महत्त्वहीन
- दे० हलका
Adjective
- light, not heavy, of small weight or quality, unimportant, not serious.
हलका के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- हिलाना , तितिरबितर करना
विशेषण
- कम भारी ; घटिया
-
हाथियों का झुंड
उदाहरण
. तोर गढ़ पलका सिंगार निज दल ऐसे, हलका घुटत मोर अलका परत हैं ।
हलका के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गले में पहने जाने वाला गहना;
उदाहरण
. हलका गर में पेन्हल जाई।
Noun, Masculine
- a neck ornament.
हलका के मगही अर्थ
विशेषण
- दे. हलुक
हलका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हाथीक दल
- हराहि मालक गरदनिमे लटकाओल मुँगरा
Noun
- fleet of elephants.
- a log hung as hurdle down the neck of runaway cattle.
हलका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा