ha.n.Dhiyaa meaning in bundeli

हँड़िया

हँड़िया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हँड़िया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी का एक प्रकार का बर्तन, शीशे की झाड़-फनूस, भोजन पकाने का मिट्टी का पात्र, हण्डी

हँड़िया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े लोटे के आकार का मिट्टी का बरतन जिसमें चावल दाल पकाते या कोई वस्तु रखते हैं , हाँडी
  • इस आकार का शीशे का पात्र जो शोभा के लिये लटकाया जाता है और जिसमें मोमबत्ती जलाई जाती है
  • जौ, चावल आदि सड़ाकर बनाई हुई शराब

हँड़िया से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा