ha.nsnaa meaning in english
हँसना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to laugh
- to deride, to ridicule
- to joke
हँसना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
प्रसन्नता और आनंद प्रकट करने की एक क्रिया जिसमें चेहरा खिल जाता है और मुँह खुल जाता है, आनंद के वेग से कंठ से एक विशेष प्रकार का आघातरूप स्वर निकालना, खु़शी के मारे मुँह फैलाकर एक तरह की आवाज़ करना, खिलखिलाना, ठट्ठा मारना, हास करना, कहकहा लगाना
उदाहरण
. बच्चों की बातें सुनकर सभी हँस पड़े। -
केवल मनोरंजन के लिए कुछ कहना या करना, दिल्लगी करना, परिहास करना, हँसी करना, मज़ाक़ करना, मसख़रापन करना
उदाहरण
. मैं तो यों ही हँसता था, कुछ तुम्हारी छड़ी लिए नहीं लेता था। -
रमणीय लगना, मनोहर जान पड़ना, गुलज़ार या रौनक़ होना
उदाहरण
. यह ज़मीन कैसी हँस रही है। -
आनंद मनाना, प्रसन्न या सुखी होना, खु़शी मनाना
उदाहरण
. यह तो दुनिया है कोई हँसता है, कोई रोता है।
सकर्मक क्रिया
-
किसी का उपहास करना, व्यंग या हँसी की बात कहकर किसी को तुच्छ या मूर्ख ठहराना, अनादर करना, हँसी उड़ाना
उदाहरण
. तुम दूसरों पर तो हँसते हो, पर अपना दोष नहीं देखते।
हँसना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहँसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहँसना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में हँसना के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
हँसना - ہنسنا
दिल्लगी - دل لگی
पंजाबी अर्थ :
हस्सणा - ਹੱਸਣਾ
गुजराती अर्थ :
हसवुं - હસવું
दाँत काढवा - દાંત કાઢવા
हांसी करवी - હાંસી કરવી
कोंकणी अर्थ :
हांसप
मसकरी करप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा