हरवा

हरवा के अर्थ :

हरवा के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • हार , गले का आभूषण

    उदाहरण
    . कबि बोधा न चाडि सर कबहुँ नितहूँ हरवा सो हिराबो कर।

  • हल्का

हरवा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • 'हार'

    उदाहरण
    . चंपक हरवा अँग मिलि अधिक सुहाइ । जानि परै सिय हियरे जब कुँभिलाइ ।

  • 'हरुवा'

    उदाहरण
    . नैकहि मैं हरवो होइ जात, खिसै अध विंद ज्यौं जोग जती कौ । . सुंदर मौन गहे रहै जानि सकै नहिं कोइ । बिन बोलै गुरवा कहैं बोले हरवा होइ ।

हरवा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थकान

हरवा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • हार, माला; गले का एक आभूषण; मूंगा, मोती, काँच, चीनी मिट्टी आदि की माला; (हल) हल, खेत जोतने का औजार

हरवा के मालवी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • हरवी, जो भारी न हो, हल्का, मीठा, गले का हार, गले की मिठास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा