बर्फ़

बर्फ़ के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बर्फ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ice
  • snow

बर्फ़ के हिंदी अर्थ

बरफ़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा में मिली हुई भाप के अत्यंत सूक्ष्म अणुओं की तह जो वातावरण की ठंढक के कारण आकाश में बनती और भारी होने के कारण जमीन पर गिरती है , पाला , हिम , तुषार , विशेष—गिरते समय यह प्रायः रुई की तरह मुलायम होती है और जमीन पर गिरकर अधिक ठंढक के कारण जम जाती है , जमने से पहले यदि चाहें तो इसे एकत्र करके ठोस गोले आदि के रूप में भी बना सकते हैं , जमने पर इसका रंग बिलकुल सफेद हो जाता है , ऊँचे पहाड़ों आदि पर प्रायः सरदी के दिनों में यह अघिकता से गिरती है और जमीन पर इसकी छोटी मीटी तहे जम जाती हैं जिन्हें पीछे से फावड़े आदि से खोदकर हटाना पड़ता है , क्रि॰ प्र॰—गलना , —गिरना , —पड़ना
  • पानी का ठोस रूप या जमा हुआ पानी
  • दे. बरफ़
  • बहुत अधिक ठंढक के कारण जमा हुआ पानी जो ठोस और पारदर्शी होता है और जी आघात पहुँचने पर टुकड़े टुकड़े हो जाता है

    विशेष
    . जिस समय जल में तापमान की ४ अंश की गरमी रह जाती है तब वह जमने लगता है और ज्यों ज्यों जमता जाता है त्यों त्यों फैलकर कुछ अधिक स्थान घेरने लगता है, यहाँ तक कि जब वह बिल्कुल जम जाता है और उसमें तापमान O (शून्य) अंश जाता तब उसके आकार में प्रायः १/११ वे अश की वृद्धि हो जाती है । जबतक उसका ताप- मान घटकर ४° तक नहीं पहुँच जाता तबतक तो वह सिमटता और नीचे बैठता है पर जब उसका तापमान ४° से भी कम होने लगता है तब वह फैलकर हलका होने लगता है और अंत में आस पास के पानी पर तैरने लगता है । साधारणत; जल में तैरती हुई बफ का ९/१० वाँ भाग पानी के भीतर और १/१० भाग पानी के ऊपर होता है । प्रायः जाड़ी के दिनों में अथवा और किसी प्रकार सरदी बढ़ने के कारण समुद्र आदि का बहुत सा जल प्राकृतिक रूप से जमकर बर्फ बन जाता है ।

  • कृत्रिम उपायों द्वारा जमाया हुआ दूध या फलों का रस

    उदाहरण
    . वह बर्फ़ खा रहा है ।

  • हिम; पाला; तुषार; ओला
  • मशानों आदि की सहायता अथवा और कृत्रिम उपायों से ठढक पहुँचाकर जमाया हुआ पानी जो साधारणतः बाजारों में बिकता है और जिससे गर्मी के दिनों में पीने के लिये जल आदि ठंढा करते है , क्रि॰ प्र॰—गलना , —गलाना , —जमना , —जमाना
  • जल का ठोस रूप

    उदाहरण
    . शून्य डिग्री सेल्सियस पर पानी बर्फ बन जाता है ।

  • कृत्रिम उपायों द्वारा जमाया गया पानी
  • दे॰ 'ओला'
  • भाप के अणुओं की वह तह जो वातावरण की ठंडक के कारण ऊपर से जमीन पर गिरती है

    उदाहरण
    . आज पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने की सम्भावना है ।

  • मशीनों आदि अथवा कृत्रिम उपायों से जमाया हुआ या प्राकृतिक रूप से जमा हुआ पानी

    उदाहरण
    . वह पानी को ठंडा करने के लिए उसमें बर्फ डाल रहा है ।

  • कृत्रिम उपायों द्वारा जमाया हुआ दूध या फलों का रस
  • जल का ठोस रूप
  • कृत्रिम उपायों द्वारा जमाया हुआ दूध या फलों का रस
  • बहुत अधिक ठंढक के कारण जमा हुआ पानी जो ठोस और पारदर्शी हो जाता है और आघात लगने पर टुकड़े-टुकड़े हो जाता है, क्रि० प्र०-गलना, -जमना
  • हवा में मिली हुई भाप के अंत्यन्त सूक्ष्म अणुओं की तह जो वातावरण की ठंढक के कारण आकाश में बनती और भारी होने के कारण जमीन पर गिरती है, पाला, हिम, तुषार, क्रि० प्र०-गिरना, -पड़ना

विशेषण

  • अत्यत शीतल, बरफ की तरह ठंढा
  • बर्फ की तरह श्वेत, एक दम सफेद

बर्फ़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बर्फ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बर्फ़ से संबंधित मुहावरे

बर्फ़ के अंगिका अर्थ

बरफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिम

बर्फ़ के अवधी अर्थ

बरफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बर्फ

बर्फ़ के कन्नौजी अर्थ

बरफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमा हुआ पानी

बर्फ़ के कुमाउँनी अर्थ

बर्फ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम, जमा हुआ जल, अत्यधिक ठण्डा किया हुआ पानी जो ठोस हो जाय, बर्फ (फा०)

बर्फ़ के गढ़वाली अर्थ

बरफ, बर्फ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम, हिमखण्ड, ठण्ड से जमा हुआ पानी

Noun, Masculine

  • snow, ice.

बर्फ़ के बुंदेली अर्थ

बरफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जमा हुआ पानी, बर्फ

बर्फ़ के मैथिली अर्थ

बर्फ, बरफ

संज्ञा

  • जमल पानि

Noun

  • ice, snow.

बर्फ़ के मालवी अर्थ

बरफ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्फ, हिम।

अन्य भारतीय भाषाओं में बर्फ़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बरफ - ਬਰਫ

गुजराती अर्थ :

बरफ - બરફ

हिम - હિમ

उर्दू अर्थ :

बर्फ़ - برف

कोंकणी अर्थ :

बर्फ

हिम

झेल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा