hazaar meaning in english
हज़ार के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- one thousand
- innumerable
हज़ार के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
हजार जो गिनती में दस सौ हो, सहस्र
उदाहरण
. तुम सलामत रहो हजार बरस । हर बरस के हों दिन पचास हजार । -
अत्यधिक, बहुत से, अनेक, जैसे,—उनमें हजार ऐब हों, पर वे हैं तो तुम्हारे भाई
उदाहरण
. दोउनि कौ दोउनि के रूप लखिवे कौँ मनौ चार आँख होत ही हजार आँख ह्वै गईं ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- दस सौ की संख्या या अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है—1000
- अंकों के स्थानों की गिनती में इकाई की ओर से गिनने पर चौथा स्थान जिसमें एक हजार गुणित का बोध होता है
- दस को सौ से गुणा करने पर प्राप्त संख्या
क्रिया-विशेषण
- कितना ही, चाहे जितना अधिक, जैसे,—तुम हजार कहो, तुम्हारी बात मानता कौन ?
हज़ार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहज़ार के अवधी अर्थ
हजार
संज्ञा
- सहस्त्र
हज़ार के कन्नौजी अर्थ
हजार, हजारु
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- दस सौ, हजार
- हजार की संख्या, 1000
हज़ार के कुमाउँनी अर्थ
हजार
विशेषण
- दस सौ-1000, अनेक, बहुत अधिक संख्या
हज़ार के गढ़वाली अर्थ
हजार
विशेषण
- दस सौ; दस सौ की सूचक संख्या, 1000|
Adjective
- ten hundred or one thousand.
हज़ार के बुंदेली अर्थ
हजार
विशेषण, स्त्रीलिंग
- सहस्त्र, सौ गुणे, दस का गुड़नफल
हज़ार के ब्रज अर्थ
हजार
विशेषण
-
सहस्र दस सौ
उदाहरण
. काहकों सौहे हजार करो तुम तो कबहू अपराध न ठायो ।
क्रिया-विशेषण
- अनेक
- कितना ही
हज़ार के मगही अर्थ
हजार
संज्ञा
- दस सौ की संख्या, गिनती या अंक
हज़ार के मैथिली अर्थ
हजार
संख्यात्मक
- सहस्त्र, दस सए
Numeral
- ten hundred, thousand.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा