hazaarii meaning in english
हज़ारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- of, pertaining to or related with a thousand
- controlling a thousand (troops etc.)
हज़ारी के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक हजार सिपाहियों का सरदार , वह सरदार या नायक जिसके अधीन एक हजार फौज हो
विशेष
. इस प्रकार के पद अकबर ने सरदारों और राजाओं, महाराजाओं को दे रखे थे । - हजार सिपाहियों का दल (को॰)
- एक पद या ओहदा जो शाही सल्तनत में प्रचलित था
- एक हजार सिपाहियों का सरदार, वह सरदार या नायक, जिसके अधीन एक हजार फौज हो, मुगल शासन में सरदारों को दिया जानेवाला एक ओहदा या पद, पद-हजारी बाजारी-बड़े सरदारों से लेकर साधारण नागरिकों तक सब, सर्वसाधारण, वि० १. हजार संबंधी, जैसे-चार हजारी, तीस हजारी
- व्यभिचारिणी का पुत्र , दोगला , वर्णसंकर
- बहुत से पुरुषों से संबंध रखनेवाली स्त्री से उत्पन्न वर्ण-संकर, दोगला
विशेषण
- हजार की संख्या से संबंधित
हज़ारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहज़ारी के कन्नौजी अर्थ
हजारी
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- हजार से सम्बंध रखने वाला
- हजार आदमियों का सरदार. 2. हजार आदमियों की पलटन. 3. शाही जमाने का एक ओहदा
हज़ारी के कुमाउँनी अर्थ
हजारि
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेंदे का पुष्प या पेड़, केले की एक विशेष प्रजाति
हज़ारी के बुंदेली अर्थ
हजारी
विशेषण, स्त्रीलिंग
- हजारों (वर्षों) की (उम्र), बहुत पंखुड़ियों वाला फूल)
हज़ारी के ब्रज अर्थ
हजारी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सहस्र सैनिकों का नायक ; हजारी पद पाने वाला
उदाहरण
. भूषन बखाने केते दीन्हे बंदीखाने सेख सैयद हजारी गहे रयत बजारी से ।
हज़ारी के मगही अर्थ
हजारी
अरबी ; संज्ञा
- मनसबदारी प्रथा के अंतर्गत एक हजार सिपाही या घुड़सवार का सरदार, सेनानायक; (हजार अनेक) अनेक पिताओं से जन्मा, वर्ण शंकर (व्यंग्य या मजाक)
हज़ारी के मैथिली अर्थ
हजारी
विशेषण
- गेनाक एक प्रभेद
Adjective
- a variety of merrygold.
हज़ारी के मालवी अर्थ
हजारी
- एक पुष्प गेंदा, लोकगीतों का नायक, एक हजार, हजार वर्ष की उम्र, आशीर्वादात्मक शब्द, सहस्र, हजार, हाथ वाला ( परमेश्वर )।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा