hingoT meaning in braj

हिंगोट

हिंगोट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिंगोट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंगुदी का पौधा
  • इंगुदी का फल

हिंगोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक झाड़दार कँटीला जंगली पेड़, इंगुदी

    विशेष
    . यह पेड़ मझोले आकार का होता है और इसकी इधर-उधर सीधी निकली हुई टहनियाँ गोल-गोल और छोटी तथा श्यामता लिए गहरे हरे रंग की पत्तियों से गुछी होती हैं। इसमें बादाम की तरह के गोल छोटे फल लगते हैं जिनकी गुठलियों से बहुत अधिक तेल निकलता है। छाल और पत्तियों में कसाव होता है। प्राचीन काल में जंगल में रहकर तपस्या करने वाले मुनियों और तपस्वियों के लिए यह पेड़ बड़े काम का होता था; इसी से इसे 'तापसतरु' भी कहते थे।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा