huuk meaning in hindi
हूक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हृदय की पीड़ा , छाती या कलेजे का दर्द जो रह रहकर उठता है , साल , क्रि॰ प्र॰—उठना , —मारना
-
दर्द , पीड़ा , कसक
उदाहरण
. हिए हूक भरि नैन जल बिरह अनल अति हूम । -
मानसिक वेदना , संताप , दुःख
उदाहरण
. व्यापै बिया यह जानि परी मनमोहन मीत सोँ मान किये तेँ । भूलिहुँ चूक परै जो कहूँ तिहि चूक की हूक न जाति हिये तेँ । - धड़क , आशंका , खटका
हूक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहूक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहूक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहूक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- दर्द जो झट से उठे और बंद होकर फिर उठे
हूक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कसक, पीड़ा. 2. मानसिक पीड़ा
उदाहरण
. हूक उठति है मेरे जियरा मइँ, जब सुधि आबइ बनाफर क्यार. (आ०)
हूक के गढ़वाली अर्थ
- टीस, छाती की पीड़ा
- shooting pain, ache, chest pain.
हूक के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर में मोच, असहनीय दर्द, किसी नश का चढ़ जाना
हूक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आन्तरिक पीड़ा की रह-रह कर होने वाली अनुभूति, टीस
हूक के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- पीड़ा से बिकल होना
हूक के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- छाती का दर्द, कलेजे की पीड़ा; दर्द, कसक, दुख
हूक के मालवी अर्थ
विशेषण
- उमंग, उत्साह, शूल, कसक, अफवाह, चमक।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा