iimaan meaning in hindi
- स्रोत - अरबी
- देखिए - इमान
ईमान के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
धर्म और ईश्वर के प्रति होने वाली आस्था, विश्वास, आस्तिक्व बुद्धि
उदाहरण
. दादू दिल अरवाह का को अपना ईमान। सोई साबित राखिए जहँ देखइ रहिमान। -
चित्त की सद्वृत्ति, अच्छी नीयत
उदाहरण
. ईमान ही सब कुछ है, उसे चार पैसे के लिए मत छोड़ो। . यह तो ईमान की बात नहीं है। . ईमान से कहना, झूठ मत बोलना। -
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
उदाहरण
. दीन-दुखियों की सेवा ही सबसे ईमान है। -
धार्मिक विश्वास
उदाहरण
. माया के चक्कर में बड़े-बड़ों का ईमान डोल जाता है। -
सच्चाई
उदाहरण
. अपने ईमान से पतित मत हो जाना।
ईमान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएईमान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएईमान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएईमान से संबंधित मुहावरे
ईमान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- faith, belief
- integrity
ईमान के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'इमान'
ईमान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ईश्वर पर विश्वास
- लेन-देन आदि में सच्चाई
- नीयत
- धार्मिक विश्वास
ईमान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धर्म
- विश्वास
- सच्चाई
ईमान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सच्चाई
ईमान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विश्वास
उदाहरण
. ईमान की कैबो- सच कहना, सच्ची बात कहना, ईमान को सौदा-खरा व्यवहार, ईमान डिगबो-नीयत में खामी आना, ईमान बिगरबो-नीयत बिगड़ना। - धर्म
- सच्चाई, खरापन
- नीयत
- अपने आदर्शो और विश्वासों के प्रति समर्पण भाव
ईमान के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धर्म, धर्म-भाव
- आस्तिकता, ईश्वर में विश्वास
- अच्छी नीयत
ईमान के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- ईमानदारी, छलकपटन करने की प्रवृत्ति, अच्छी नीयत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा