riiti meaning in hindi
रीति के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कोई कार्य करने का ढंग , प्रकार , तरह , ढब
उदाहरण
. जाति मुरी बिछुरत घरी जल सफरी की रीति । -
रस्म , रिवाज , परिपाटी
उदाहरण
. रघुकुल रीति सदा चलि आई । प्राण जाहिं वरु वचन न जाई । . मतलब मतलब प्यार सों तन मन दै कर प्रीति । सुनी सनेहिन मुख यहै प्रेम पंथ की रीति । —रसनिधि (शब्द॰) । - कायदा , नियम
- साहित्य में किसी विषय का वर्णन करने में विशिष् पदरचना अर्थात् वर्णों की वह योजना जिससे आज, प्रसाद या माधुर्य आता है
- पीतल
- लोहे की मैल , मंडूर
- जले हुए सोने की मैल
- सीसा ९
- गति
- स्वभाव
- स्तुति , प्रशंसा
रीति के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएरीति के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरीति के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरीति के अंगिका अर्थ
विशेषण
- ढंग, परिपाटी, नियम, प्रकार तरह प्रकृति
रीति के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तरीक़ा
रीति के कन्नौजी अर्थ
- ढँग, ढब, प्रकार, तरीका. 2. रिवाज, चलन, परिपाटी, परम्परा. 3. नियम कायदा
रीति के ब्रज अर्थ
- ढंग । ढब ।; प्रकार ; नियम ; रस्म ; गति ; स्वभाव ; स्तुति , प्रशंसा, ८. साहित्य में किसी विषय के वर्णन में वर्गों की एक ऐसी योजना जिससे उसमें ओज, प्रसाद और माधुर्य पैदा हो, ९. पीतल , १०. लोहे का मैल , ११. जले हुये सुवर्ण का मैल १२.
रीति के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ढँङ्ग , तरीक़ा, प्रकार
- परिपाटी, प्रथा, रेबाज
- चालि, रबैआ
- शैली
Noun
- manner, method.
- custom, usage, practice.
- attitude, behaviour, manner.
- dictiom.
अन्य भारतीय भाषाओं में रीति के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
रीत - ਰੀਤ
गुजराती अर्थ :
रीति - રીતિ
रुढि - રુઢિ
पद्धति - પદ્ધતિ
शैली - શૈલી
उर्दू अर्थ :
रिवाज - رواج
रस्म - رسم
क़ायदा - قاعدہ
कोंकणी अर्थ :
रीत
पद् धत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा