ii.sar meaning in braj
ईसर के ब्रज अर्थ
- दे० 'ईश्वर'
ईसर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
'ईश्वर'
उदाहरण
. ईसर केर घंट रन बाजा । जायसी ग्रं॰, पृ॰ ११७ । -
धन-दौलत और जायदाद आदि जो किसी के अधिकार में हो और जो ख़रीदी और बेची जा सकती हो, धनसंपत्ति, ऐश्वर्य, वैभव
उदाहरण
. कहेन्हि न रोव बहुत तैं रोवा । अब ईसर भा दारिद खोवा ।
ईसर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएईसर के अवधी अर्थ
संज्ञा
-
भगवान्, परमेश्वर; सं० ईश्वर, देवत्थानी एकादशी (कार्तिक) के दिन स्त्रियाँ रात को सूप को गन्ने के डंडे से पीटती हुई कहती हैं
उदाहरण
. ईसर आवै दलिद्दर जाँय। - अर्थात् दरिद्र (घर में से) भागे और भगवान् (घर में) आवें
ईसर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भगवान, ईश्वर, सर्वशक्तिमान (1619)
ईसर के मैथिली अर्थ
संज्ञा, लुप्त
- दे. ईश्वर
ईसर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा