जाम

जाम के अर्थ :

जाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • jam
  • a peg

Adjective

  • jammed

जाम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जामुन
  • पहर, प्रहर, ७ १/२ घडी या तीन घंटे का समय

    उदाहरण
    . जाम सिसा रहि भोर की, अल्हन सुप्न सु होय ।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्याला
  • प्याले के आकार का बना हुआ कटोरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज के दौड (लशकरी)

विशेषण

  • रूका हुआ, अवरूद्ध, जैसे, दो गाडियों के लड जाने से रस्ता जाम हो गया

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाँस

    विशेष
    . यह बाँस प्रायः बरमा, आसाम और पूर्वी बंगाल में होता है । यह बाँस टट्टर बनाने, छत पाटने आदि के लिये बहुत अच्छा होता है ।

जाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीड़ का ठहर जाना, शराब पीने का कप, मरतवान

जाम के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • भीड़, रुकावट

जाम के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • याम, पहर
  • भीड़ या सवारियों, गाड़ियों आदि की कसमसाहट के कारण अवरुद्ध मार्ग की स्थिति
  • पहर, तीन घंटे का समय

जाम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शराब का प्याला

जाम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • याम , प्रहर

    उदाहरण
    . निसि जाम काम पुजो न कोय ।


पुल्लिंग

  • प्याला , कटोरा

    उदाहरण
    . नीति निरंतर वित्त जतन जाम राखें रहत ।

  • मद्य पीने का पात्र

अकर्मक क्रिया

  • जमना

सकर्मक क्रिया

  • जन्मना ,

जाम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पहर, तीन घंटों का समय; (फा.) प्याला; शराब आदि पीने का पात्र; (जामुन) जामुन का पेड़ और फल; (अं. जैम) फल के गुद्दे से तैयार खाद्य पदार्थ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा