jaambvatii meaning in hindi
जांबवती के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जामवंत की पुत्री
उदाहरण
. जाम्बवती का विवाह कृष्ण के साथ हुआ था । -
जाम्बवान् की कन्या जिसके साथ श्रीकृष्ण ने विवाह किया था
विशेष
. भागवत में लिखा है कि श्रीकृष्ण जब स्यमंतक मणि की खोज में जंगल में गए थे, तब वहीं उन्होंने जाँबवान् को परास्त करके वह मणि पाई थी और उसकी कन्या जांबवती से विवाह किया था ।उदाहरण
. जांबवती अरपी कन्या भरि मणि राखी समुहाय । करि हरि ध्यान गए हरिपुर को जहाँ योगेश्वर जाय । . रिच्छराज वह मनि तासौं लै जांबवती कौं दीन्हीं । जब प्रसेन कौ बिलँव भई तब सत्राजित सुध लीन्हीं । - द्वापर युग के जांबवान की वह कन्या जिसके साथ श्रीकृष्ण ने विवाह किया था
- नागदमनी , नागदौम
- नागदौनी
जांबवती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा