जाँत

जाँत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - जाँता

जाँत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चक्की

जाँत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा पीसने की बड़ी चक्की, जाँता

    उदाहरण
    . धरती सरग जाँत पट दोऊ । जो तेहि बिच जिउ राख न कोऊ ।

जाँत के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पीसने का जाँता

जाँत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीसने का जाँता, हाथ से आटा पीसने की चक्की

जाँत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आरा, दान्तेदार मशीन जो काटने या चीरने के काम आती है

Noun, Masculine

  • saw.

जाँत के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पत्थर की चाकी, जिससे अनाज को पीसते व दरा जाता है;

    उदाहरण
    . जाँत से गोहूँ पीसद।

Noun, Masculine

  • grinding stones for milling grains and breaking pulses into two pieces.

जाँत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'जाँता', पानी सींचने का लाठा; (देश० जाँतना-दबाना) दबाने की क्रिया या भाव

जाँत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्न पिसबाक दू पट्टाबाला चाक
  • दाब

Noun

  • grinding stone wheel.
  • pressure; cf जाँतब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा