जाठ

जाठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जाठ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तालाब के बीच गाड़ा हुआ खंभा; कोल्हू का मोहन; पश्चिम भारत की एक प्रसिद्ध जाति, जाट

जाठ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का वह मोटा और ऊँचा लट्ठा जो कोल्हू की कूँड़ी के बीच में लगा रहता है और जिसके घूमने और जिसका दाब पड़ने से कोल्हु में डाली हुई चीजें पेरी जाती हैं
  • किसी चीज, विशेषत; तालाब आदि के बीच में गड़ा हुआ लकड़ी का ऊँचा और मोटा लट्ठा, लाठ

जाठ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्ख

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटा लट्टा जो तालाब कुओं के बीच में लकड़ी रहती है

जाठ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तालाब के बीच में गाड़ा गया लकड़ी का खंभा;

    उदाहरण
    . पोखरा में जाठ गाड़ल बा।।

Noun, Masculine

  • wooden pole fixed in the middle of a pool.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा