jambuuraa meaning in hindi
जंबूरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चर्ख जिसपर तोप चढ़ाई जाती है
- भँवर कड़ी , भँवर कली
-
सोने लोहे आदि धातुओं के बारीक काम करनेवालों का एक औजार जिससे वे तार आदि को पकड़कर ऐंठते, रेतते या घुमाते हैं
विशेष
. यह काम के अनुसार छोटा या बड़ा होता है और प्रायः लकड़ी के टुकड़े में जड़ा होता है । इसमें चिमटें की तरह चिपककर बैठ जानेवाले दो चिपटे पल्ले होते हैं । इन पल्लों की बगल में एक पेंच रहता है जिससे पल्ले खुलते और कसते है । कारीगर इसमें चीजों को दबाकर ऐंठते, रेतते, तथा और काम करते हैं । - लकड़ी का एक बल्ला जो मस्तूल पर आड़ा लगा रहता है और जिसपर पाल का ढाँचा रहता है , —(लश॰)
जंबूरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजंबूरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जिस चरखे पर तोप चढ़ाई जाती है भँवरकली वांक
जंबूरा के गढ़वाली अर्थ
- लोहे का एक औजार
- pliers.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा