तंबूरा

तंबूरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तंबूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a four-stringed drone

तंबूरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बीन या सितार की तरह का एक बहुत पुराना बाजा जो अलापचारी में केवल सुर का सहारा देने के लिए बजाया जाता है, तानपूरा

    विशेष
    . इससे राग के बोल नहीं निकाले जाते। इसमें बीच में लोहे के दो तार होते हैं जिनके दोनों ओर दो और तार पीतल के होते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इसे तुंबुरु गंधर्व ने बनाया था, इसी से इसका नाम तंबूरा पड़ा। इसकी जवारी पर तारों के नीचे सूत रख देते हैं जिसके कारण उनसे निकलने वाले स्वर में कुछ झनझनाहट आ जाती है।

    उदाहरण
    . अजब तरह का बना तंबूरा, तार लगे सौ साठ रे। खूँटी टूटी तार बिलगाना कोई न पूछे बात रे।

तंबूरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तंबूरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सितार जैसा एक बाजा, तानपूरा

तंबूरा के ब्रज अर्थ

तँबूरा

पुल्लिंग

  • तानपूरा

    उदाहरण
    . बोधा कवि स्वर न तँबूराहू को ठहरात ।

तंबूरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा