jamog meaning in hindi
जमोग के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जमोगने अर्थात् स्वीकार कराने की क्रिया
- किसी दूसरे की बात का किसी तीसरे के द्वारा समर्थन, सामने का निश्चय, तसदीक़
- चित्रकला में बेल-बूटे आदि को एक-दूसरे से नियत दूरी और अपने-अपने ठीक स्थान पर बैठाने की क्रिया या भाव
-
देहाती लेन-देन की एक रीति जिसके अनुसार कोई ज़मींदार किसी महाजन से ऋण लेने के समय उसके चुकाने का भार उस महाजन के सामने अपने काश्तकारों पर छोड़ देता है और काश्तकारों से लगान के मद्धे उसका स्वीकार करा देता है
विशेष
. ऋण चुकाने की यह एक ऐसी प्रथा है जिसके अनुसार ऋण लेने वाला स्वयं ऋण नहीं चुकाता बल्कि ऋण चुकाने का भार किसी दूसरे पर डाल देता है।
जमोग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजमोग के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आश्वासन, ज़मानत
जमोग के मगही अर्थ
जमोघ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गढ़ा अथवा नीची ज़मीन में जमा गंदा पानी, प्रयोग न होने के कारण जमका कुएँ का पानी, पानी की स्थिर रहने की दशा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा