janeva meaning in awadhi
जनेवा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक घास
जनेवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी आदि में बनाई या पड़ी हुई लकीर या धारी
- एक प्रकार की ऊँची घास जिसे घोड़े बहुत प्रसन्नता से खाते हैं
- बाएँ कंधे से दाहिनी कमर तक शरीर का वह अंश जिसपर जनेऊ रहता है
- तलवार या खाँड़े का वह वार जो जनेऊ की तरह काट करे, दे॰ मु॰ 'जनेऊ का हाथ'
जनेवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजनेवा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उँगली का वह अग्रभाग जहाँ नाखून माँस को छोड़कर बढ़ता है, सख्त मुरम में कमजोर पत्थर या गिट्टी की पतली पर्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा