janeva meaning in bundeli
जनेवा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उँगली का वह अग्रभाग जहाँ नाखून माँस को छोड़कर बढ़ता है, सख्त मुरम में कमजोर पत्थर या गिट्टी की पतली पर्त
जनेवा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी आदि में बनाई या पड़ी हुई लकीर या धारी
- एक प्रकार की ऊँची घास जिसे घोड़े बहुत प्रसन्नता से खाते हैं
- बाएँ कंधे से दाहिनी कमर तक शरीर का वह अंश जिसपर जनेऊ रहता है
- तलवार या खाँड़े का वह वार जो जनेऊ की तरह काट करे, दे॰ मु॰ 'जनेऊ का हाथ'
जनेवा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजनेवा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक घास
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा