जरल

जरल के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

जरल के मगही अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • जलना, बलना, दीपक आदि का प्रकाश देना; आँच आदि के कारण कोयला, राख आदि होना; दहकना, लहकना; ईर्ष्या या डाह करना, किसी की उन्नति देखकर, कुढ़ना; झुलसना; पानी की कमी, धूप आदि के कारण पौधों का मुरझाना; इंजन आदि चलने के करण पानी, पेट्रोल आदि का घटना

जरल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बारहमासी घास जो मध्य प्रदेश और बुदेलखंड़ में बहुत होती है, इसे 'सेवाती' भी कहते हैं

जरल के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • जला हुआ

जरल के भोजपुरी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • जलना;

    उदाहरण
    . लकड़ी आग में जरत बिआ।

Intransitive verb

  • to burn.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा