jaTaajuuT meaning in hindi
जटाजूट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
जटा का समूह, बहुत से लंबे बढ़े हुए बालों का समूह
उदाहरण
. जटाजूट दृढ़ बाँधे माथे। - लंबे बालों या जटा को समेटकर बनाया जाने वाला जूड़ा
- शिव की जटा
-
भगवान शिव की जटा
उदाहरण
. गंगाजी जटाजूट में उलझ गईं । - लट के रूप में गुँथे हुए सिर के बहुत बड़े-बड़े बाल
- जटा को लपेटकर बनाया जानेवाला जूड़ा, लंबे बालों या जटा को समेटकर बनाया जाने वाला जूड़ा, चोटी
जटाजूट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटाजूट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजटाजूट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- fillet of long hair on the head
- matted hair rolled up over the head
जटाजूट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा के सम्मुख
जटाजूट के बघेली अर्थ
जटा-जूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबे-लंबे-केश एवं डाढ़ी के लिए प्रतीक
जटाजूट के बुंदेली अर्थ
जटा जूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा का समूह, शिव की जटा
जटाजूट के ब्रज अर्थ
जटजूट
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा को लपेट कर बनाया जाने वाला जूड़ा, जटाओं का समूह
जटाजूट के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जटा या लंबे बालों का समूह, शिव की जटाएँ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा