jeThii meaning in braj
जेठी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
जेठ की पत्नी
उदाहरण
. जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि ।
जेठी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- related to 'Jeth', of the month of 'Jeth', the things who occurred in the month of 'Jeth'
जेठी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- जेठ संबंधी, जेठ का, जैसे, जैठी धान, जेठी कपास
- जेठ-संबंधी, जेठ मास का, जेठ मास में होने वाला
- बड़ी, पहली
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तरह का कपास
-
एक प्रकार की कपास जो जेठ में पकती और फूटती है
विशेष
. इसे बरार या विदर्भ में टिकड़ी या जूड़ी और कठिया- वाड़ में गँगरी कहते हैं । -
जेठानी
उदाहरण
. जेठी पठाई गई दुलही हँसि हेरि हरै मतिराम बुलाई ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोरो नाम का धान जो चैत में नदियों के किनारे बया और जेठ में काटा जाता है
जेठी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजेठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजेठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बड़ी बेटी, संतान में बड़ी पुत्री
जेठी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- जेठ का. 2. जेठ में होने वाला . ( धान आदि )
- जेठानी
जेठी के कुमाउँनी अर्थ
जेठि
विशेषण
- उम्र में बड़ी, ज्येष्ठा
जेठी के गढ़वाली अर्थ
ज्येष्ठि, जिठौ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पति की बड़ी बहिन, बड़ी ननद या पत्नी की बड़ी बहिन
- उमर में बड़ा या बड़ी
Noun, Feminine
- elder sister-in-law.
- older in age.
जेठी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग
- जेष्ठ, आयु में बड़ी, पति की स्वर्गीय पूर्व पत्नी
जेठी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- जेठानी; बड़ी लड़की
जेठी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- 'जेटमे भेनिहार', तमाकूक एक प्रभेद
Adjective
- a variety of tobacco.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा