जेठि

जेठि के अर्थ :

जेठि के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • उम्र में बड़ी, ज्येष्ठा

जेठि के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • related to 'Jeth', of the month of 'Jeth', the things who occurred in the month of 'Jeth'

जेठि के हिंदी अर्थ

जेठी

हिंदी ; विशेषण

  • जेठ संबंधी, जेठ का, जैसे, जैठी धान, जेठी कपास
  • जेठ-संबंधी, जेठ मास का, जेठ मास में होने वाला
  • बड़ी, पहली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह का कपास
  • एक प्रकार की कपास जो जेठ में पकती और फूटती है

    विशेष
    . इसे बरार या विदर्भ में टिकड़ी या जूड़ी और कठिया- वाड़ में गँगरी कहते हैं ।

  • जेठानी

    उदाहरण
    . जेठी पठाई गई दुलही हँसि हेरि हरै मतिराम बुलाई ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोरो नाम का धान जो चैत में नदियों के किनारे बया और जेठ में काटा जाता है

जेठि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जेठि के अंगिका अर्थ

जेठी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी बेटी, संतान में बड़ी पुत्री

जेठि के कन्नौजी अर्थ

जेठी

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जेठ का. 2. जेठ में होने वाला . ( धान आदि )
  • जेठानी

जेठि के गढ़वाली अर्थ

जेठी, ज्येष्ठि, जिठौ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पति की बड़ी बहिन, बड़ी ननद या पत्नी की बड़ी बहिन

  • उमर में बड़ा या बड़ी

Noun, Feminine

  • elder sister-in-law.

  • older in age.

जेठि के बुंदेली अर्थ

जेठी

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जेष्ठ, आयु में बड़ी, पति की स्वर्गीय पूर्व पत्नी

जेठि के ब्रज अर्थ

जेठी, जेठयै

स्त्रीलिंग

  • जेठ की पत्नी

    उदाहरण
    . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि । . जेठ ताप लखि जेठमति, देवर सों हित ठानि ।

जेठि के मगही अर्थ

जेठी

अरबी ; संज्ञा

  • जेठानी; बड़ी लड़की

जेठि के मैथिली अर्थ

जेठी

विशेषण

  • 'जेटमे भेनिहार', तमाकूक एक प्रभेद

Adjective

  • a variety of tobacco.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा